मंदिरों में चोरी करने वाले पेशेवर चोर को पुलिस ने दबोचा , चोर के खिलाफ कई जिलों में मुक़दमे

निज़ाम अंसारी शोहरतगढ़ /सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत डोहरिया खुर्द के लाल बहादुर बढ़ई द्वारा बनवाई गई रामजानकी मन्दिर में चोरी करने वाला एक अभियुक्त को पुलिस ने सोमवार को खुनुवा वाईपास के प्लाईउड तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की तलाशी में चार सोने की लाकेट, एक सोने बिदिया, एक सोने की सिकड़ी बरामद कर पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय मे पेश किया। जहा उसे जेल भेज दिया गया हैं।

सीओ सदर प्रदीप यादव शोहरतगढ़ थाने में प्रसेवार्ता के दौरान बताया कि शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे की अगुवाई में पुलिस टीम ने एक पेशेवर मंदिरों में चोरी करने वाले अभियुक्त को खुनुवा वाईपास के प्लाईउड़ तिराहे से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त रविवार को डोहडिया के रामजानकी मंदिर में मूर्ति से आभूषण की चोरी की थी। पुलिस मंदिर के संरक्षक लाल बहादुर बढ़ई यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश कर रही थी। अभियुक्त के पूर्व में विरुद्ध दो गोरखपुर में चोरी के मामले और एक महराजगंज थाने में चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज हैं। इसका यही पेश था।

घूम-घूम कर मंदिरों में पूजा अर्चना के बहाने चोरी कर व्यापार करता था। पूछताछ में अभियुक्त अपना नाम संतोष कुमार वर्मा निवासी शाहाबाद गल्ला मंडी रोड थाना बृजमनगंज बताया है। अभियुक्त के विरुद्ध चोरी सहित अन्य मुकदमों केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया हैं। जहाँ उसे जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी टीम थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे, एसएसआई मनोज कुमार श्रीवास्तव, एसआई हरिओम कुशवाहा, मुख्य आरक्षी सुनील डूबे, आरक्षी भुआल यादव और धीरज यादव रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post