बस्ती बांसी नेशनल हाईवे पर स्तिथ काजी रूधौली चौराहा बना मौत का अड्डा,बाइक और ट्राली सवार की टक्कर में वृद्ध की मौत
महेंद्र कुमार गौतम
बांसी, सिद्धार्थनगर
बांसी बस्ती एनएच पर काजी रूधौली चौराहे के पास लगभग 7 बजे शाम को भटौली निवासी कोकन बांसी से बाइक द्वारा घर वापस जा रहे थे की बाजार डीह प्राथमिक विद्यालय भवन के सामने रोड पटरी के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक कोकन की तत्काल मृत्यु हो गई।
इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी में लगी हुई थी।
आपको बताते चले की बस्ती बांसी नेशनल हाईवे पर स्थित काजी रूधौली चौराहे पर अक्सर ऐसी घटनाए होती रहती हैं क्योंकि यहां पर बीआरसी भवन (मिठवल)वा प्राथमिक विद्यालय सहित मिडिल स्कूल भी है।साथ ही ऐसे व्यस्त चौराहे पर NHAI द्वारा कोई डिवाइडर या रंबलिंग स्ट्रिप या कोई चेतावनी भरा बोर्ड न लगने के कारण दो पहिया सहित सभी गाडियां अत्यधिक तीव्र गति से गुजरती है जिस कारण बाजार डीह से काजी रूधौली चौराहा डेथ जोन बन गया है और यही कारण है कि आज फिर दुर्घटना हो गई लेकिन NHAI दुर्घटना रोकने हेतु एक दम लापरवाही बरत रहा है