महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन व महिला सुरक्षा व साइबर अपराध व सड़क सुरक्षा के संबंध में बच्चों को किया गया जागरूक

निज़ाम अंसारी

महिला थानाध्यक्ष मीरा चौहान जनपद सिद्धार्थनगर, प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा व प्रभारी एएचटीयू के द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन व महिला अपराध के प्रति अंकुश लगाने हेतु शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नं 1090( वूमेन पावर लाइन),112( पुलिस आपातकालीन सेवा),181( महिला हेल्पलाइन),1076( मुख्यमंत्री हेल्पलाइन),1098( चाइल्ड लाइन),102( स्वास्थ्य सेवा),108( एंबुलेंस सेवा) के बारे मे जागरूक किया गया । साथ ही सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा ,यातायात नियमों का पालन करें ,सडक़ दुर्घटनाओ से बचें /बचायें । आइये, सडक़ हादसों को रोकने का संकल्प ले । व साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया साइबर अपराध संबंधित घटना घटित होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें के बारे में बताया गया ।। साथ ही संबंधित कार्ड का वितरण भी किया गया ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post