ग्राम पंचायत मड़वा में अमृत सरोवर के निर्माण पर बोले प्रधान सबसे शानदार होगा
विशाल दुबे [ शोहरतगढ़ ]
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत शोहरतगढ़ विकास खंड अंतर्गत मड़वा ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर निर्माण का कार्य बीते दिनों टोला मलगवां में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निर्माण कार्य का सत्यापन शासन के मानकों के अनुसार नरेगा इंजीनयर द्वारा पैमाइश की गई इस मौके पर ग्राम प्रधान पराग राम यादव , बेचन , बृजेश दुबे , मास्टर तिवारी , गुड्डू , बाबू , राजेन्द्र , रोजगार सेवक विजय दूबे आदि उपस्थित रहे ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान पराग राम यादव ने कहा शासन की मंशा के अनुरूप तालाबों को सुंदर रूप देना और वर्तमान समय में धरती की सूखती कोख को जल से भरने व जलसंरक्षण सहित पेड़ पौधे लागकर विकसित करना है जिससे गर्मी के दिनों में जानवरों को पीने का पानी घटते जलस्तर को बढ़ाना और गांव के लोगों प्राकृतिक रूप से स्वच्छ हवा और टहलने के माध्यम प्रदान करना है।
बताते चलें कि बीते दिनों कई विकास खण्डों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में निर्माणाधीन 75 अमृत सरोवरों के कार्यों की समीक्षा की गई। संबंधित ग्राम प्रधानों और सचिवों की बैठक में उन्हें अहम जानकारी दी गई, साथ ही 5 जून तक कच्चे कार्यों को हर हाल में करने का निर्देश दिया गया। संपूर्ण कार्य पूरा करने का समय पहली जुलाई है।
विकास भवन के आंबेडकर सभागार में अमृत सरोवर के लिए चयनित ’75 ग्राम पंचायतों से जुड़े ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सचिवों की संयुक्त बैठक हुई। इस मौके पर उपायुक्त श्रम रोजगार संजय शर्मा ने कहा कि अमृत सरोवर कार्य शासन की प्राथमिकता में शामिल हैं। गाइडलाइन के मुताबिक 5 जून तक कच्चे कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। समय रहते इस दिशा में सकारात्मक पहल हो। संपूर्ण कार्य पूरा करने का समय पहली जुलाई है।