सम्राट पृथ्वीराज देखने पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, कहा आटे-रोटी की बात देखें
महेंद्र कुमार गौतम
उत्तर प्रदेश में अब फिल्म सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। एक तरफ जहां योगी कैबिनेट ने गुरुवार को यह फिल्म देखी तो नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए नसीहत दी है।
सम्राट पृथ्वीराज देखने पर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, आटे-रोटी की बात होती तो ठीक था
उत्तर प्रदेश में अब फिल्म सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। एक तरफ जहां योगी कैबिनेट ने गुरुवार को यह फिल्म देखी तो नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को यह रास नहीं आया। सपा प्रमुख ने सरकार को नसीहत दी कि यूपी की वर्तमान हालत को भी देखें। उन्होंने कहा कि इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें। इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती।” अखिलेश यादव ने यह ट्वीट उस समय किया जब योगी कैबिनेट के लिए लोकभवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग चल रही थी। चर्चा है कि योगी सरकार फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर सकती है।