बसंतपुर में बिजली गिरने से किसान की मौत
तुलसियापुर। कोटिया चौकी क्षेत्र के बसंतपुर गांव में बुधवार सुबह मौसम बिगड़ने से क्षेत्र बारिश और तड़कते बादलों के बीच बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। वह अपने घर के पीछे स्थित अपने खेत में किसानी कर रहा था ।
मृतक अकबर अली उम्र लगभग 40 वर्ष बसंतपुर निवासी बुधवार सुबह लगभग 9 बजे अपने खेतों में काम कर रहे थे और बिजली गिर गई। ग्राम प्रधान मो इमरान ने बताया कि अकबर अली अपने घर के पीछे स्थित खेत में मेड़ व किनारा सही कर रहे थे। तभी अचानक बारिश होने लगी और बादलों में तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी। घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, अकबर अली के परिवार में पत्नी और दो बेटियां है वह खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।