पहली शिला रख सीएम योगी ने राम मंदिर के गर्भ गृह का किया शिलान्यास,बोले आक्रांताओं ने आस्था को पहुंचाया था नुकसान, पर यह अब होगा राष्ट्र मंदिर

सीएम योगी आदित्यनाथ पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जी का दर्शन-पूजन करने पहुंचे और फिर आधारशिला रखी ।

प्रजेश कुमार (अयोध्या)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार यानि को राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखी और पूजन किया। मुख्यमंत्री ने इसमें पहला नक्काशीदार पत्थर रखा और समारोह में हिस्सा लिया। इस ऐतिहासिक मौके पर देश भर के साधू-संतों को आमंत्रित किया गया है। अयोध्या में तीन मंजिला भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है और ये अपने पूर्व निर्धारित समय पर पूरा होगा।

आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जी का दर्शन-पूजन करने पहुंचे और उसके बाद भगवान राम की जन्मभूमि में शिलापट्ट रखा।” वहीं राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के कार्यालय के बयान के अनुसार फरवरी 2022 में शुरू हुए ग्रेनाइट पत्थर से बने चबूतरे का निर्माण अगस्त 2022 तक पूरा करने की उम्मीद है।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, “श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ लगभग 2 वर्ष पहले प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से हुआ और सफलतापूर्वक ये निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है। अक्रांताओ ने भारत की आस्था पर प्रहार किया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में बनकर देश और दुनिया के सभी सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों की आस्था का प्रतीक तो बनेगा ही, श्री राम जन्मभूमि मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा।”

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post