अयोध्या – गर्भवती शिक्षिका की चाकू मारकर हत्या, हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर

प्रजेश कुमार (अयोध्या)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को अयोध्या दौरे के दौरान चाकू से वार कर पांच महीने की गर्भवती शिक्षिका की हत्या का पुलिस प्रशासन को सीधे चुनौती दी है।


यह घटना श्रीरामपुरम कालोनी में तब हुई जब शिक्षिका घर में अकेली थी।इस दौरान मौका पाकर अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना पाकर एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने कहा कि टीमें गठित कर दी गई हैं ,जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


वहीँ इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के जरिए योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा की “अयोध्या में दिनदहाड़े शिक्षिका की चाकुओं से गोदकर की गई हत्या का समाचार दुखद है,अयोध्या में जगह जगह सुरक्षाबलों की उपस्थिति के बाद बाद भी ऐसी हत्या शासन प्रशासन को अपराधियों को खुली चुनौती है।


बताते चलें कि शिक्षिका सुप्रिया वर्मा अंबेडकरनगर के जलालपुर थाने के पठानपुर अतरौली निवासी अपने पति वा मां के साथ यहां रहती थी और वह बीकापुर के असकरन पुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात थीं। सनद रहे हत्या वाले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या में ही मौजूद थे ऐसे में इतना बड़ा दुस्साहस सीधे सीधे मुख्यमंत्री को चैलेंज माना जाय तो कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post