भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) : लेखपाल रामकुमर तिवारी के खिलाफ शिकायतों सहित अन्य मांगों को लेकर भूख हड़ताल की चेतावनी
विशाल दुबे [ शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर ]
सिद्धार्थनगर जनपद में भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के जिला प्रभारी श्रवण कुमार कश्यप ने किसानो की पूर्व समस्याओं का निस्तारण कराए जाने को लेकर 6 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को सौंप कर भूख हड़ताल/ आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 दिन के अंदर सभी समस्याओं का समुचित निस्तारण नहीं कराया गया तो 10 दिन के बाद जब तक समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक संगठन भूख हड़ताल/ आमरण अनशन पर बैठने पर मजबूर होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन व जिम्मेदार विभागाध्यक्षों की होगी।
मांगपत्र में शोहरतगढ़ तहसीलदार का कार्य असंतोषजनक के साथ न्यायालय तहसीलदार के यहां धारा 67(1) पत्रावलियों में पारित बेदखली आदेश का अनुपालन न कराए जाने व वरासत के नाम पर काश्तकारों से वसूली कराना, काश्तकारों जो सुविधा शुल्क न दे उसका आय 2 लाख रुपए प्रतिमाह बनवाये जाने व तहसीलदार को हटवाए जाने ,चांदापार उर्फ शोहरतगढ़ में स्थित बंधा ,
इटवा भाट सहित तमाम सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को खाली कराने,चांदापार उर्फ शोहरतगढ़ के गाटों का बंदोबस्ती नक्शे से धारा 24 के अन्तर्गत पैमाईश कराने, लेखपाल रामकुमार तिवारी द्वारा आइजीआरएस पर अनाप शनाप रिपोर्ट लगाने व सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कराने में संलिप्त होने
तथा शोहरतगढ़ तहसील के अन्तर्गत ग्राम संतोरी टोला पिपरी में जानलेवा पंचायत भवन की जांच कराकर ध्वस्त कराने एवं जांच में पाए जाने वाले दोषी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई कराने तथा मानक के अनुसार उक्त पंचायत भवन का पुनः निर्माण कराए जाने की मांग किया गया है । इस दौरान शिवलाल यादव, चंद्रजीत यादव, इरशाद अहमद, दुर्गा यादव, राजेंद्र तिवारी, कलावती, प्रभावती, उषा देवी सहित तमाम भाकियू पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बताते चलें की शोहरतगढ़ तहसील से सम्बद्ध रामकुमर तिवारी लेखपाल अपने मनमाने कार्यों को लेकर बेहद चर्चित रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही महीन होने से अन्य लेखपालों के भी हौशले बुलंदी पर हैं |