बांसी : प्राइवेट नर्सिंग होम पर प्रशासन का छापा , अल्ट्रासाउंड मशीन सीज हर बार की तरह अगले हफ्ते से फिर सुरु हो जायेगा

सुनील कुमार

बांसी तहसील मुख्यालय पर माधव बाबू चौक के पास एक नर्सिंग होम पर एसडीएम बांसी ने छापा मारकर वहां अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर दिया है और वहां से तमाम आपत्तिजनक डायरी को जब्त कर लिया है।


एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार अपने साथ सीएचसी अधीक्षक राजीव रंजन, बीपीएम ओ पी दिवेदी , वरिष्ठ लिपिक रामजी यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार मिश्रा तथा पुलिस बल के साथ गुरुवार को माधव बाबू चौक के पास स्थित सबसे पहले लाइफ केयर सेंटर को जिलाधिकारी के आदेश पर सीज किया गया |

उसके बाद अवध हॉस्पिटल पर अचानक छापा मारा। जिसमें अल्ट्रासाउंड मशीन बिना परमिशन के चलती पाई गई। उसे तत्काल सीज कर थाने भेज दिया गया। अस्पताल के अंदर से तीन,चार डायरी ऐसी पाई गई जिसमें आपत्तिजनक बातें और गैरकानूनी कामकाज का लेखा-जोखा है। उसे भी प्रशासन ने जप्त कर लिया।

इस अस्पताल पर प्रशासन को जन्म प्रमाण पत्र अवैध रूप से बनाने के भी कागजात प्राप्त हुए हैं जिस पर प्रशासन ने काफी सख्त रुख अपनाया है। अवध हॉस्पिटल पर प्रशासन का छापा देख ठीक सामने स्थित सिद्धार्थ पॉली क्लिनिक के लोग अपना क्लीनिक बंद कर फरार हो गए।

जिसके बारे में एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार ने बताया कि यहां किसी दूसरे दिन अचानक छापा डाला जाएगा। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान कृत कार्यवाही से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post