शोहरतगढ़ विधानसभा : विधायक विनय वर्मा ने ख़राब सड़कों कोलेकर मुख्यमंत्री से की भेंट व लोक निर्माण मंत्री से शिकायत टीएसी जांच को लोक निर्माण मंत्री को विधायक ने सौंपा पत्र

विशाल दुबे [शोहरतगढ़ ]

पिछले कई हफ़्तों से शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सड़क बिजली पानी और राशन उठान से सम्बंधित मामलों में लगातार शिकायतें मिलती रही हैं taja मामला जीतपुर बंधे से लेकर भैंसहवा तक पक्की सड़क निर्माण का है जिसको लेकर विधायक अच्छे खासे नाराज है ठेकेदारों पर कार्यवाही नहीं होने से विधायक ने मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री से अपने विधान सभा क्षेत्र में बन रही सड़कों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की |

विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के जोगिया ब्लॉक के भैसहवा गांव के बंधे से जीतपुर चौराहा तक त्वरित विकास योजना के तहत पीडबलयूडी द्वारा बनाई गई 8. 80 करोड़ रुपये की लागत वाली0.5 किलोमीटर सड़क मात्र 20 दिनों में टूट जाने की शिकायत लोक निर्माण मंत्री से विधायक विनय वर्मा ने की। उन्होंने सड़क निर्माण में व्याप्त भ्रष्टाचार की टीएसी जांच कराने की मांग की।

विधायक ने कहा कि मात्र 20 दिन पहले बनी महत्त्वपूर्ण सड़क के हालात देखकर दुख होता है। कैसे कोई सड़क जो 20 दिन पहले बनी हो और वह जगह जगह खराब हो जाए। कैसा मटेरियल लगाया गया होगा, इसका अंदाजा सहज हो रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग मंत्री से कहा कि जांच कराकर जो भी सम्बंधित कर्मचारी बिना किसी मानक के मरम्मत लीपापोती सड़क पर कराई जा रही है। यह एक तरह से भ्र्टाचार को खुला संरक्षण है। कहा टीएसी जांच कराया जाना जरूरी है। लोक निर्माण मंत्री ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को टीएसी जांच करा कर आख्या उपलब्ध कराने की बात कही।

बताते चलें की शोहरतगढ़ विधान सभा अंतर्गत बन रही आधा दर्जन से अधिक सड़कों जिनमें अधिकतर मुख्यामार्गों को गाँव से जोड़ने वाली सडकें हैं बनने के छ महीने बाद पता ही नहीं चाल्पता है की सडकें कभी बनी हों जनता भी अक्सर भूल जाया करती है की सड़कों की उम्र सीमा का भी निर्धारण है जिसके अंतर्गत उनका जीवन काल पांच वर्ष का माना जाता है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post