सिद्धार्थ विश्वविद्यालय : प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड के मेंबर बनाये गए

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव को भारत के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान एवं अनुसंधान में विज्ञान के क्षेत्र में शोध के उन्नति एवं विकास के लिए गठित विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड का मेंबर नामित किया गया है। यह संस्थान भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों एवं अन्य अनुसंधान संस्थानों में विज्ञान के क्षेत्र में शोध कार्यों के लिए प्रोजेक्ट हेतु वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति कराता है, तथा नए नए अनुसंधान के अवसरों को उपलब्ध कराने में सहयोग करता है। इस प्रतिष्ठित संस्थान में कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव को सदस्य नामित किया गया है। प्रो श्रीवास्तव का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा, विदित है कि हरि बहादुर श्रीवास्तव सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति बनने से पूर्व भारत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में भूगर्भ विज्ञान के आचार्य रहते हुए विज्ञान के क्षेत्र में अनेक प्रोजेक्ट और शोध कार्यों के कारण प्रतिष्ठित प्राध्यापक रहे हैं। वह इससे पूर्व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय केंद्र के निदेशक भी रह चुके हैं, इसके साथ-साथ अन्य तमाम भारतवर्ष के विज्ञान के अनेक संस्थानों में सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं। इस अवसर पर कुलपति को अधिष्ठाता कला संकाय प्रो हरीश कुमार शर्मा, भौतिक विज्ञान विभाग के अध्क्षय प्रो देवेश कुमार, डॉ विनीत रावत, कुलसचिव राकेश कुमार, वित्त अधिकारी अजय सोनकर, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डर अविनाश प्रताप सिंह, कुलपति के निजी सचिव अतुल रावत, कुलसचिव के निजी सचिव सत्यम दीक्षित सहित शिक्षक कर्मचारियों ने बधाई दिया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
18:35