शोहरतगढ सर्किल में साइबर क्राइम पर लगेगी रोक : सीओ
डॉ शाह आलम
शोहरतगढ सिद्धार्थ नगर।
आज दिनांक क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ हरिश्चंद्र एवं थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ जय प्रकाश दूबे की उपस्थिति में थाना शोहरतगढ़ पर ग्राहक सेवा केन्द्र/जन सेवा केन्द्र संचालकों को बुलाकर मीटिंग की गयी । जिसमें आम जनता को ठगी का शिकार होने से बचाने व उन्हे पैसों के लेन देन मे समस्याओ का सामना न करना पड़े , के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी। गोष्टी के माध्यम से सीओ शोहरतगढ हरिश्चंद्र ने जनसेवा केंद्र संचालको को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा है कि पैसे के लेन देन के सम्बन्ध मे रजिस्टर अवश्य बनायें। अपने जन सेवा केन्द्र का रजिश्ट्रेशन जरूर करायें । रजिस्टर में पैसों के लेन देन आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर का विवरण जरूरअंकित करें । किसी भी अन्जान व्यक्ति को पैसा न दें । अपने जनसेवा केन्द्र पर सी सी टी वी कैमरा अवश्य लगायें । किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना थाने पर तत्काल दें । श्री हरिश्चंद्र ने कहा है कि शोहरतगढ सर्किल में साइबर क्राइम पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के साइबर पुलिस टीम को लगा दिया गया है। हर हाल में समस्त अपराध पर रोक लगेगी और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रविकांत मणि त्रिपाठी हरिओ:म कुशवाहा राम प्रसाद यादव सहित पुलिसकर्मी व जनसेवा केंद्र संचालक मौजूद रहे।