अपना दल कार्यकर्ताओं ने मनाया विधायक का जन्म दिन विधायक विनय वर्मा ने बड़ों के पैर छुकर लिए आशीर्वाद

डॉ शाह आलम

शोहरतगढ सिद्धार्थ नगर आज शोहरतगढ विधानसभा के कर्मठ एवम् जुझारू विधायक विनय वर्म के जन्मदिन के अवसर पर अपना दल के नगर अध्यक्ष बृजेश कुमार वर्मा ने कार्यकर्ताओ दीपक वर्मा रोहित कसौधन आकाश श्रीवास्तव शुभम शेखर आदि के साथ केक काट कर खुशी का इजहार किया है। नगर वासियों ने विनय वर्मा के दीर्घायु की मंगल कामना की है।

इस मौके पर नगर पंचायत शोहरतगढ के लोकप्रिय युवा समाज सेवी एवं चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी बृजेश कुमार वर्मा ने कहा है कि आज हमारे लोकप्रिय विधायक का जन्म दिन है जिसे हम नगर वासी एक दूसरे को केक खिला कर हर्ष उल्लास पूर्वक मना रहे हैं। 13 जून को विधायक का जन्मदिन था |

नगर में ब्याप्त गंदगी को लेकर बृजेश ने कहा है कि शोहरतगढ की जनता एक बार मुझे मौका दे तो शोहरतगढ में व्याप्त गंदगी छतिग्रस्त सड़कें कहीं दिखाई नहीं देंगी बल्कि पूरा कसबा चमचमाता हुआ दिखाई देगा जिसकी लोग मिशाल देंगे । बहरहाल विधायक विनय वर्मा के चाहने वाले supporter व प्रचारक युवा व्यापारी रवि अग्रवाल ने अपने नेता के जन्मदिन पर होर्डिंग लगाकर जन्मदिन की सुभकामना डी है वहीँ अन्य लोगों ने फेसबुक और व्हात्त्सप्प पर जन्मदिन के पोस्टर लगाये |

Open chat
Join Kapil Vastu Post