सिद्धार्थ नगर फर्जी शिक्षक घोटाला – दूसरे के शैक्षिक अभिलेख पर नौकरी कर रहे दो अध्यापक, बीएसए ने 10 दिन अंदर नोटिस जारी कर मांगा जवाब
प्रदेश का सबसे पिछड़ा जिला लेकिन भरष्टाचार में प्रदेश में न० वन की उपाधि रखता है यह जिला फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले में सैकड़ों शिक्षक पकड़े जा चुके है हर कदम पर फर्जी शिक्षक भरे पड़े हैं पकड़े जाते हैं पर यह गिरोह नहीं पकड़ा गया |
महेंद्र कुमार गौतम
सिद्धार्थनगर
दूसरे के शैक्षिक कागजातो पर अन्य दो दो अध्यपको का नौकरी करना सिद्धार्थनगर में प्रकाश में आया है जिसमे बीएसए ने नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। जिले में शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े की जांच कर रही एसटीएफ की रिपोर्ट पर बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने उसका एवं बढ़नी ब्लॉक में तैनात दो अध्यापकों को नोटिस देकर बर्खास्त करने की चेतावनी दी है।
एसटीएफ की जांच रिपोर्ट के अनुसार महराजगंज जिले के प्राथमिक विद्यालय पनियरा में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात अरूण कुमार मिश्र के नाम एवं शैक्षिक अभिलेख पर बढ़नी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय जियाभारी में भी अरूण कुमार मिश्र सहायक अध्यापक की नौकरी कर रहे हैं। उपरोक्त मामले में वेतन रोकते हुए नोटिस देने के बाद भी कोई जवाब नही दिया गया, जिस पर बीएसए ने नोटिस भेजकर अंतिम चेतावनी दी है।
वहीं उसका ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भठिया में तैनात सहायक अध्यापक सच्चिदानंद पांडेय की अध्यापक पात्रता परीक्षा के अंकपत्र की ऑनलाइन जांच की गई। परीक्षा के अंकपत्र में जो अनुक्रमांक दिया गया है, वह परीक्षा में फेल रहे अभ्यर्थी महमूदुर रहमान का है।
बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अध्यापक सच्चिदानंद पांडेय के फर्जीवाड़े के कारण निलंबित कर दिया गया था, अब उसका जीवन निर्वाह भत्ता भी अवरूद्ध कर दिया गया है। बीएसए ने कहा कि फर्जीवाड़ा करने वाले दोनों अध्यापकों को अंतिम नोटिस देते हुए 10 दिन के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देने पर बर्खास्त कर दिया जाएगा।