जिला अस्पताल सहित जिले भर के कई घंटो तक गुल रही बिजली,गर्मी उमस से हलकान रही जानता

महेंद्र कुमार गौतम / विशाल दुबे

उमस भरी गर्मी में बिजली की कटौती लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।अभी तक तो ग्रामीण इलाकों में ही बिजली कटौती से लोग आजिज़ थे तो वही जनपद मुख्यालय स्थित माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में मंगलवार को पूरे दिन बिजली गुल रही है। इससे मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जिले की 29 लाख की आबादी का संपूर्ण जिम्मा जिला अस्पताल पर है। वर्ष भर पूर्व जिला अस्पताल को माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कर दिया गया। अस्पताल में चिकित्सक और स्टाफ तो बढ़ें, लेकिन सुविधाएं जस की तस रह गई, अलबत्ता मेडिकल कॉलेज होने से मरीजों की भीड़ अत्यधिक बढ़ गई।

ऐसे में अस्पताल में उन्हें प्रर्याप्त सुविधाएं ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं। मंगलवार को ओपीडी, जनरल और इमरजेंसी वार्ड की बिजली गुल घंटों तक गुल रही। पीआईसीयू, एसएनसीयू और लेबर रूम में जरनेटर चलाकर किसी तरह बिजली दी गई।

इलाज कराने के लिए आए राकेश कुमार, उदयभान, रामस्नेही, मुक्तिराम ने कहा कि इस गर्मी में बिजली कटौती बड़ी मुसीबत है। इस पर जिम्मेदारों को ध्यान देने की जरूरत है। इस संबंध में सीएमएस डॉ. नीना वर्मा ने बताया कि बिजली नहीं थी, लेकिन जरनेटर चलाकर काम चलाया गया।

इस संबंध में हमारे मिठवल खेसरहा बांसी वा अन्य प्रतिनिधियों के मुताबिक बिजली कटौती अपने चरम सीमा पर है लेकिन इस कोई हल नहीं निकलता देख जनता में काफी रोष व्याप्त है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post