माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से सबद्ध जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर् मे एक्सरे जांच और ईसीजी के लिए मरीज परेशान
एक्सरे प्लेट नहीं मिलेगी पर जाँच नित्य होगी । जरूरत पड़ने पर डाक्टर कक्ष मे जाकर फिल्म देख सकते हैं । मरीज व परिजन स्मार्ट फोन मे कम्प्यूटर से स्क्रीन की फोटो दी जा रही है – प्रिंसिपल डाक्टर सलिल कुमार श्रीवास्त
जाकिर खान
सिद्धार्थ्नगर । माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सबद्ध जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर् मे 26 दिनो से एक्सरे जांच प्लेट और 3 माह से ईसीजी न होने से मरीज परेशान । जिम्मेेदार अंजान् बने हुए हैं ।
प्राप्त जानकारी के नुसार माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज की सबद्धता जब जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर् से नहीं थी । उसके पहले तक इतनी भीषण दिक्क़त नहीं आती थी । उक्त समस्या मेडिकल कालेज के सबद्धता से और अधिक बढ़ गई है । जबकी जिला अस्पताल में कभी ऐसी समस्स्या नही आई थी ।
विगत 26 दिनो से डिजिटल एक्सरे प्लेट नही और 3 माह से ईसीजी न होने से मरीजों मे हाहाकार मचा हुआ है । अभी गर्मी का सीजन है लोग जहां गर्मी से बेहाल वही पर स्पताल में घोर लापरवाही हो रही है। इतने दिनों से एक्सरे प्लेट और तीन माह से इसीजी न होना अपने आप में एक बड़ा सवाल है । स्पताल में आये मरीजों को दर दर भटकना मजबूरी है ।
हस्पिटल के ओपीडी पर गौर करे तो मेडिकल कालेज और डाक्टरों द्वारा नित्य लगभग 200 मरीजों का एक्सरे और इसीजी हेतू सलाह दी जाती है । लेकिन जब एक्सरे प्लेट ही नही और इसीजी टेक्निशियन ही नहीं तो खाक क्या होगी इलाज । ऐसा कहना है मरीजों का ।
इसके अलावा ऐसे में कर्मचारी बहुत जरूरी होने पर मरीज की जांच तो कर रहे लेकिन उसकी फिल्म नहीं निकल पा रही है। मोबाइल में कंप्यूटर की स्क्रीन से फोटो खींचकर जैसे तैसे काम चलाया जा रहा है। ऐसे में उनके लिए मुश्किल होती है जिनके पास स्मार्टफोन नहीं होता। भले ही प्रदेश सरकार व प्रशासनिक अफसर जिले में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी का दावा करते हैं। लेकिन यहां हो रहा इसका उल्टा ।
सदर तहसील क्षेत्र के कोतवाली लोटन क्षेत्र के ग्राम भीतपरा निवासी ४८ वर्षीय मोहर्रम अली , कौलपुरग्रांट मैनहवा के एके राजभर ५० वर्षीय , मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम मधुबानी के ओम बाबू ३४ वर्षीय , उसका थाना के ग्राम कटहा के संजय निषाद २७ वर्षीय सहित आदि मरीजों का कहना है कि सोमवार को शरीर मे गंभीर गंभीर चोट का एक्सरे होना था । लेकिन यह कहकर बाहर कर दिया गया कि अभी २६ दिनों से एक्सरे प्लेट नहीं है । आप लोग कल आना । हो सकता है आ जाय ।
रिपोर्ट मिलेगी एक्सरे प्लेट नही – प्रिंसिपल
एक्सरे प्लेट नहीं मिलेगी पर जाँच नित्य होगी । जरूरत पड़ने पर डाक्टर कक्ष मे जाकर फिल्म देख सकते हैं । मरीज व परिजन स्मार्ट फोन मे कम्प्यूटर से स्क्रीन की फोटो दी जा रही है । रिपोर्ट भी मिलेगी ।
प्लेट नहीं मिलेगी । और एक्सरे पलेट की आवश्यकता भी नहीं है । उन्होंने आगे बतया कि जल्द ही लगभग 10 दिनों के भीतर ही डिजिटल एक्सरे मे और इजाफा होगा । और ईसीजी के लिए जल्द ही टेकनिशियन आजयेंगे – प्रिंसिपल डाक्टर सलिल कुमार श्रेवास्तव माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सबद्ध जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर