संचारी रोग के रोकथाम के लिए बच्चों ने शिक्षकों के संग ली शपथ
विशाल दुबे
संचारी रोग नियंत्रण व रोकथाम के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों ने शिक्षकों के साथ शपथ लिया। शपथ लेकर संचारी रोग को रोकने की पहल की। विद्यालय के शिक्षकों ने स्कूली बच्चों को सुबह के समय अभियान के पहले दिन प्रार्थना स्थल पर शपथ दिलाते हुए साफ सफाई से रहने और संचारी रोग के नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा।
शिक्षकों ने बच्चों को संचारी रोग के प्रकार, कारण, लक्षण व रोकथाम के उपायों की जानकारी भी दिया। एसआरजी अपूर्व श्रीवास्तव व एआरपी मुस्तन शेरूल्लाह ने क्षेत्र के रामपुर तिवारी विद्यालय पर बच्चों को संचारी रोग के रोकथाम के लिए बच्चों को रोग के रोकथाम और बचाव के उपायों के बारे में बताया। बच्चों को हाथ धुलने का तरीका और बरसात के दिनों में जलजमाव वाले स्थानों पर निगरानी रखने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, मच्छरदानी का प्रयोग करने, साफ सफाई पर ध्यान देने का पाठ पढ़ाया गया। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर, मड़वा, नहरी, रमवापुर नानकार, कोइरीडीहा, कौवा, कमपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा, नीबी, चिल्हिया, गोरा बाजार, गणेशपुर, जमुनी आदि विद्यालयों में शिक्षकों के साथ बच्चों ने शपथ व जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। इस दौरान प्रधानाध्यापक संजीव कुमार, मनीष सिंह, अमरेश कुमार, हाजरा खातून, बजरंगी, प्राची त्रिपाठी, प्रीती मिश्रा, अवधेश सिंह, आशा गुप्ता, सुशील तिवारी, लखंदर राम, विजय बहादुर आदि लोग मौजूद रहे।