जगन्नाथ स्वामी की निकली भव्य शोभा रथ यात्रा

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। लोटन बाजार के पूर्वी दक्षिण भाग में स्थित श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर (कुटी) के परिसर से शुक्रवार को जगन्नाथ स्वामी की भव्य शोभा रथ यात्रा निकाली गई। यह रथयात्रा मंदिर परिसर से निकलकर केजी बांध होते हुए कोतवाली के बगल से सम्पूर्ण कस्बा व गांव का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची। वहां मौजूद विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार व शंख ध्वनि के बीच मूर्तियों को पुन: यथा स्थान पर स्थापित कर दिया। रथयात्रा में आगे-आगे सदर विधायक श्यामधनी राही एंव ब्लाक प्रमुख आशीष सिंह यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे तो वहीं बैण्डबाजा व डीजे की धुन पर श्रद्धालु थिरक रहे थे। घंटा घड़ियाल की आवाज सर्वत्र गूंज रही थी, शंखध्वनि व श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। चहुंओर अबीर गुलाल उड़ रहे थे। तीन अलग-अलग ट्रालियों पर सजी भगवान जगन्नाथ, बलिभद्र व देवी सुभद्रा की नयनाभिराम झांकियों की छटा देखते ही बन रही थी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख आशीष सिंह, ग्राम प्रधान प्रदीप मोदनवाल, दृगनारायन सिंह, सुरेन्द्र मणि त्रिपाठी, अंकित सिंह, अवधराम सहानी, प्रेमचंद मोदनवाल, अंकूर सिंह, कृष्णकांत कसौधन, निक्की सिंह, शिवम विश्वास, आशोक चौरसिया, विनय सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, गौरीशंकर सिंह, सुनील कुमार, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post