घर में सो रही महिला की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी , मौके पर एस पी , सी ओ सहित डॉग स्क्वाड के साथ जांच सुरु
देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
उसका बाजार सिद्धार्थनगर) | स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताल नटवा के टोला मोहनिया में वृहस्पतिवार की रात घर में घुसकर बच्चों के साथ सो रही लगभग 32 वर्षीय एक महिला शैलेष पत्नी संजय की हत्या से गाँव में सनसनी फैल गई | पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद व सीओ प्रदीप यादव ने घटनास्थल पर पहुँच कर हत्या की जानकारी ली। मृतका के भाई ज्ञानेंद्र चौहान की नामजद तहरीर पर गोरखपुर जिले के गुलरिहा थानाक्षेत्र स्थित डुमरी गांव के टोला मटिपरवा निवासी विनोद साहनी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।जानकारी के तार [सार मृतका शैलेष अपने तीन बच्चों के साथ घर में रह रही थी, पति संजय गुजरात के किसी शहर में रहकर कमाता है | वृहस्पतिवार की रात वह खाना खाने के बाद बच्चों को अलग चारपाई पर सुला कर खुद भी सो गई। हत्यारोपी विनोद साहनी वहाँ कब आया और घर में कैसे घुसा? यह किसी को पता नही चला। मृतका के 12 वर्षीय बेटे राजवीर ने बताया कि घर में आवाज होने पर वह जग गया था लेकिन हत्यारोपी की धमकी पर फिर चुपचाप सो गया। है जब तीनों बच्चे सो कर उठे तो मां के बिस्तर पर खून देख चीखने लगे
शोर सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे तो देखा कि शैलेष के बिस्तर पर काफी खून बहा है, उसके हाथ पर धारदार हथियार से कटने का निशान था। वह मृत हाल में बिस्तर पर पड़ी हुई थी। वहां की परिस्थिति देखने से पता चल रहा कि शैलेष ने अपने बचाव में थोड़ा संघर्ष किया है। पुलिस और एसएसबी मौके पर पहुँच कर खोजी कुत्ते के सहारे हत्यारे की सुराग लगाने में जुटी रही। बताया जाता है कि खोजी कुत्ता मृतका के घर से मात्र सौ मीटर की दूरी तक जाकर गोलाई में घूम गया जिससे अंदाज लगाया जा रहा है कि हत्यारे ने घर से महज सौ मीटर की दूरी पर अपना वाहन भी खड़ा किया होगा।
बरहाल समाचार लिखे जाने तक आरोपी अभियुक्त पुलिस की पकड में नहीं आसका था | बरहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस प्रकरण में उक्त आरोपी के विरुद्ध भा.द.सं की धारा 302 में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने शव को पुलिस अभिरक्षा में पंचायतनामा की कार्यवाही नियमानुसार संपादित करते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।