बड़ी लापरवाही निर्माणाधीन पुलिया का लेंटर गिरा
एस खान तुलसियापुर
मदरहवा मल्लाहडीह को जोड़ने वाली सड़क पर विगत दिनों एक पुलिया के निर्माण कार्य चल रहा था जिसका लिंटर अभी कुछ दिनों पहले लगाया गया था ।
जो आज भरभरा कर गिर गया इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्षेत्र के जानकार इसे भारष्टाचार को एक और भेंट के रूप में देख रहे हैं लोगों ने जांच कर कार्यवाही की मांग की है।