शोहरतगढ़ – नवागत बी डी ओ संगीता यादव का प्रधानों ने किया स्वागत


डॉ इंद्रेश त्रिपाठी
प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा सहित ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम व अन्य प्रधानों की मौजूदगी में शोहरतगढ़ के नवागत बीडीओ संगीता यादव का हुआ फूल मालाओं के साथ स्वागत, स्वागत समारोह में सचिव भी रहे मौजूद
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ ब्लॉक की नवागत खंड विकास अधिकारी संगीता यादव का प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा सहित प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम की मौजूदगी में प्रधान संगठन के पदाधिकारी व प्रधान प्रतिनिधियों ने नवागत खण्ड विकास अधिकारी संगीता यादव का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

बिदाई समारोह कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी व शोहरतगढ़ रहे सतीश कुमार सिंह ने नवागत शोहरतगढ़ खण्ड विकास अधिकारी को चार्ज देकर उन्हें भी सम्मानित किया।
बताते चले कि मनरेगा के पक्का भुगतान के दौरान ही बढ़नी व शोहरतगढ़ खण्ड विकास अधिकारी रहे सतीश सिंह का अन्यत्र ब्लॉक स्थानांतरण हो गया, जिससें प्रधानों में रोष देखने को मिल रहा था। आलम यह रहा कि मनरेगा भुगतान को लेकर शोहरतगढ़ ब्लॉक के किसी भी गाँव मे कुछ भुगतान नही हो पाया। इसी बीच नए खण्ड विकास अधिकारी के आने से प्रधानों में कुछ उम्मीद जगी है।
इस दौरान प्रमुख रूप से प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा, शोहरतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम, सुनील सिंह, पंकज चौबे, पप्पू गुप्ता, नसीम अहमद खान ,यार मोहम्मद , करम हुसैन, अब्दुर्रशीद, राजेश चौरसिया, सिराज अंसारी, राजनेत चौरसिया उर्फ छोटू, सुभाष यादव, श्रवण जायसवाल, अजय कुमार चौधरी, अजीज अहमद, विक्रम यादव, पिंटू पटेल, पवन कुमार, विनोद शर्मा, अजय चौधरी, अजय कुमार मिश्रा, , महेंद्र प्रताप चौधरी, अनिल पाण्डेय, मोबस्सीर हुसैन, राजेन्द्र पाल, नसीम अहमद, शौक़िलाल, मोहम्मद आसिम नैयर, राममिलन चौधरी के साथ सचिव राम सिंह, सचिव रामस्वरूप गुप्ता, सचिव वृजेश कुमार, सचिव अजय भारतीय, सचिव कु० मिथलेश, सचिव सन्त अखिलेश्वर, सचिव ससुमन पटेल, सचिव निशा श्रीवास्तव के साथ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव, लिपिक मुस्ताक अहमद आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post