शोहरतगढ़ – ईद उल अज़हा की नमाज़ ईदगाह पर सुब्ह 7 बजे व जामा मस्जिद में 8 बजे होगी नमाज ए ईदुल अजहा ।
डा0 शाह आलम
कल रविवार को देश भर में ईदुल अजहा त्योहार मनाया जाएगा। जिसमें सुब्ह नमाज ए फज्र के बाद ईदुल अजहा की नमाज अदा करने का सिलसिला शुरू होगा। इस कड़ी में नगर पंचायत शोहरतगढ के ईदगाह में सुब्ह 7 बजे व जामा मस्जिद में सुब्ह 8 बजे ईदुल अजहा की नमाज अदा की जाएगी। यह जानकारी देते हुए जामा मस्जिद के साबिक इमाम कारी रजीउल्लाह ने मुसलमानों से अपील की है कि वक्त की पाबंदी सब पर लाजिम है। बगैर किसी के इंतजार के नमाज वक्त पर अदा कराई जाएगी।