सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु परिसर तथा विश्वविद्यालय से संबंध सभी 6 जिलों के महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शनिवार से प्रारंभ हो गई है।
विश्वविद्यालय परिसर में स्थित परीक्षा केंद्र पर विश्वविद्यालय के नवागत कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने परीक्षाकेंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलसचिव डॉक्टर अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विद्यर्थियों के शैक्षिक यात्रा में प्रत्येक परीक्षा में सुचिता का बहुत महत्व होता है। विद्यार्थियों के भविष्य के निर्धारण में नकलविहीन परीक्षा की विशेष भूमिका होती है।
इसलिए परीक्षा शत प्रतिशत सुचिता पूर्ण ढंग से एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के केंद्राध्यक्षों एव कक्ष पर्यवेक्षण से अपेक्षा किया है किसी भी कीमत पर परीक्षा शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न होनी चाहिए। साफ सुथरी परीक्षा मेधावी एवं पढ़ने लिखने वाले विद्यार्थियों के साथ न्याय का मार्ग प्रशस्त करती है।
केंद्राध्यक्ष सहित कक्ष में पर्यवेक्षण कर रहे सभी की महती जिम्मेदारी है कि विद्यार्थी हित में इन बातों का अनिवार्यतः ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की परीक्षा केंद्र पर पानी और लाइट तथा पंखे की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
इस समय गर्मी अत्यधिक पड़ रही है। इसलिए विद्यार्थियों को परीक्षा देने हेतु सुगम वातावरण निर्मित करने की भी जिम्मेदारी परीक्षा केंद्रों की होनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से भी अपील की है की परीक्षा के फोबिया से बचना चाहिए और अपनी पूर्व तैयारी के आधार पर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में सम्मिलित होना चाहिए।
औचक निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष प्रोफ़ेसर दीपक बाबू, कला संकाय परीक्षा केंद्र की केंद्राध्यक्ष डॉ सुनीता त्रिपाठी सहित परीक्षा कार्य में सम्मिलित शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।