छत के रास्ते घर मे घुसकर चोरो ने लाखो के जेवरात कागजात समेत 58 हजार नगदी पर किया हाथ साफ

पवन यादव बढ़नी


ढेबरूआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मधवानगर में बीती रात को छत के रास्ते घर मे घुसकर चोरो ने लाखो के जेवरात कागजात समेत 58 हजार नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए । सुबह होने पर घरवालो को घटना की जानकारी हुई । पीड़ित परिवार ने ढेबरुआ थाने में तहरीर देकर घटना की जानकारी पुलिस को दी ।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम मधवानगर निवासी सतीश कुमार पाण्डेय पुत्र चन्द्रशेखर पांडेय ने बताया कि हर दिन की तरह बीती रात को परिवार के सदस्य खाना खाकर अपने अपने अपने जगह सो रहे थे । सुबह होने पर हमारी पत्नी रंजना पांडेय सो कर उठी तो उसने देखा कि जिस कमरे मे पैसा जेवरात रखे हुए थे उस कमरे का फाटक खुला हुआ था देखने पर पता चला कि सारे समान गायब है । पीड़ित ने बताया कि चार जोड़ी पायल दो ,जोड़ी हार,दो पीस लम्बा माला,तीन पीस अंगूठी ,चार पीस छोटा माला ,चार पीस कान की झुमकी ,एक पीस चैन , बर्तन , मोबाइल ,गाड़ी का कागजात बैंक पासबुक, आधार कार्ड,डीएल,पीतल के बर्तन साहित 58 हजार नगदी चोरो ने चोरी कर घटना को अंजाम दिए है । पीड़ित ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है । उक्त घटना की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी बृजेश सिंह ने घटना स्थल पर पहुँचकर जायजा लिया ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post