शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने एस एस बी को दिए बीस हजार झंडे


निज़ाम अंसारी


आज हर तरफ आज़ादी के अमृत महोत्सव की धूम है हर कोई जच्चा बच्चा ग्राम प्रधान , तहसील ब्लॉक जिले के हर विभाग आज़ादी की 75 वीं वर्ष गांठ के उत्सव को मनाने के लिए अपनी तैयारी करता दीख रहा है इस महोत्सव में कोई किसी से पीछे न राह जाए अपनी तैयारियों को लेकर जी तोड़ मेहनत कर रहा है ऐसे में हमारे प्रिय विधायक काहे पीछे रहे भइय्या ।
आज सिद्धार्थनगर स्थित कैम्प कार्यालय व आवास पर 43 बटालियन सिद्धार्थनगर Sashastra Seema Bal – SSB के कमांडेंट राम कृष्ण डोगरा , एवं देश के लिए समर्पित बटालियन के कई और अन्य साथी/सम्मानित जवानों से औपचारिक मुलाक़ात हुई। बातचीत के दौरान उनके मन मुताबिक हर घर झंडा अभियान के तहत शोहरातगढ़ विधायक 20 हजार झंडा देश के ऐसे वीर सनिको जो दिन-रात हमारी और देश की सेवा में समर्पित रहते हैं उनके सम्मान में देने का फैंसला किया है। साथ ही यह सेवा हमारे अपने देश के महान वीर स्वतंत्रा सेनानियों के सम्मान के लिए भी होगी। बातचीत में कमान्डेंट साहब से शांति और सौहार्द कायम रखते हुये मिल-जुल कर रहने की बात भी कही। देश के वीर सैनिकों से मिलकर विधायक जो को बड़ी प्रसन्नता हुई विधायक ने दिल से देश की सुरक्षा में तैनात सभी जवानों को सैलूट किया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post