पत्रकार द्वारा बसहिया गांव की जांच पड़ताल पड़ी मंहगी , मारपीट और कैमरा छीनने का आरोप

पत्रकार हमेशा से ही कंडीशनल रहा है वह कभी आपके साथ तो कभी विरोधियों के साथ कभी आपकी वाहवाही तो कभी बुराई यही पत्रकार और पत्रकारिता का धर्म है फर्ज है जो वह रोज ही करता है पत्रकार से द्वेष भावना रखने का कोई औचित्य नहीं है पत्रकार समाज और देश को सही दिशा देने का कार्य करता है पत्रकार जिस भी बिंदु को उठाता है तो उस पर जनप्रतिनिधियों अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है काम को सही ढंग से करने व करवाने के लिए पत्रकार जोखिम उठाता है । जब कभी किसी व्यक्ति के विरोधियों की खबर पत्रकार निकालता है उसका विपक्षी आके शाबासी देता है और जब उनपर खबर चलती है तो मारपीट करने लगते हैं दबंगई और गुंडई दिखाते हैं जैसे पत्रकार को मारकर सारी लड़ाई जीत लेते हैं ऐसा उनकी लगता है लेकिन क्या वह भूल जाते हैं गाओ में जो भी विकास के कार्य होते हैं हर कदम पर और हर टेबल पर बिना निहुरे और चढ़ावे के बाद काम हो पाता है । सबको न्याय दिलाने वाला सबकी लड़ाई लड़ने वाले पत्रकार को न्याय के लिए जिला और तहसील तक चक्कर मारना पड़ रहा है यह बहुत ही शर्म की बात है। क्या विज्ञापन मांगना अपराध है किसी से आर्थिक सहायता भी लेना अपराध है।

विशाल दुबे

सिद्धार्थनगर, शिकायतकर्ता (सी न्यूज संवाददाता ) सुशील कुमार ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर से न्याय की गुहार लगाई। खबर की स्टोरी बनाने से नाराज प्रधानपति महेंद्र सहानी द्वारा संपादक सी न्यूज पोर्टल सुशील कुमार को जान से मारने का किया गया प्रयास। शोहरतगढ़ तहसील के अन्तर्गत बढ़नी ब्लाक के ग्राम बसहिया में ग्राम प्रधान द्वारा बनवाए गए आरसीसी सड़क की जांच कराने का मांगपत्र भाकियू ने 2 जुलाई 2022 को जिलाधिकारी को सौंपा था । बसहिया में बनवाए गए आरसीसी सड़क की खबर की स्टोरी बनाने के संबंध में सी न्यूज संवाददाता सुशील कुमार द्वारा बढ़नी के टी ए से वार्ता करने पर प्रधान पति महेंद्र सहानी एवं उनके कार्यों की देखरेख कर रहे धीरेन्द्र सिंह को उक्त जांच के मामले की जानकारी होने पर बौखलाकर दिनांक 27 जुलाई की शाम को सवा सात बजे अपने पांच साथियों के साथ शोहरतगढ़ रामजानकी मंदिर के पास स्थित स्व० विफई की दुकान पर संवाददाता सी न्यूज पोर्टल सुशील कुमार को बुलाकर गोलबंद होकर जान से मारने का प्रयास किया और विडियो कैमरा छीन ले गए। घटना की जानकारी तत्काल 100 नंबर पर दी गई तथा पुनः थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ से मिलकर घटना की लिखित सूचना दी गई। समाचार लिखे जाने तक अभी दोषियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई । जिससे अपराधी शासन प्रशासन के छत्रछाया में फलफूल रहे हैं और प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर घटना घटित होने का इंतजार कर रही है। समाचार लिखे जाने तक अभियुक्त के विरुद्ध प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post