पिता के डांटने फटकारने से युवक ने फांसी लगा कर दे दी जान

डॉ शाह आलम

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अटकोनियां में एक युवक पिता के डांट से आम के पेड़ से गले में दुपट्टा बांधे एक युवक की लाश मिली है। जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। मृतक के पिता जमीरुल्लाह ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि मेरा लड़का मोहम्मद खलील (19 वर्ष ) निवासी ग्राम अठकोनियां थाना शोहरतगढ़ बृहस्पतिवार की रात लगभग दो बजे कहीं से घूम घाम कर घर आया। रात में पिता ने बुलाकर घूमने का कारण पूछा तो वह कुछ बोलने से इनकार हुआ। जिस पर पिता ने डांटने फटकारने लगे। इस पर युवक ने गुस्से आ कर बहन आसमां का दुपट्टा लेकर गांव के नहर के दक्षिण तरफ कुछ दूरी पर स्थित मोहम्मद अली के बगीचे में गले में दुपट्टा बांध कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह लगभग करीब सात बजे गांव के लोग खेत की ओर गए तो देखा कि बाग में आम के पेड़ से एक युवक लटक रहा है। गांव के लोगों ने जब करीब से जाकर देखा तो मोहम्मद खलील उर्फ बब्लू पेड़ से लटका हुआ है। गांव वालों ने आनन -फानन में मृतक युवक के घरवालों को सूचना दी। घरवालों ने आकर देखा तो दंग रह गए। घर वालों का रो – रोकर बुरा हाल है। सूचना शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे, खुनुवां चौकी प्रभारी एस आई महेन्द्र चौहान मय फोर्स सहित फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतक के गांव व आस-पास मातम छाया हुआ है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post