मैं अमन पसंद हूँ , मेरे शहर में दंगा रहने दो लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो
आज़ादी की 75 वीं वर्ष गाँठ को आज़ादी का अमृत काल महोत्सव के रूप में पूरे भारत में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में 43 वीं बटालियन एस एस बी बी ओ पी धनौरा के जवानों ने 16 किलोमीटर लम्बी तिरंगा यात्रा का आयोजन कर सबको पीछे छोड़ दिया है |
निज़ाम अंसारी
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले के कोने कोने में तिरंगा यात्रा का संचालन किया जा रहा है इसी क्रम में आज भी बढ़नी ब्लॉक से संबंधित कर्मचारियों आशा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवम गांव के जन प्रतिनिधियों के सहयोग से बैंड बाजे के साथ विकास खंड बढ़नी कार्यालय से रेलवे माल गोदाम तक सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को
नेशन फर्स्ट की सोच को जगाने का काम किया इस दौरान बी डी ओ बढ़नी राकेश कुमार शुक्ला, बड़े बाबू मुस्ताक अहमद , सचिव जगजीवन , प्रधान राधेश्याम घरूवार ,प्रधान तबरेज आलम , मोबस्सीर हुसैन , इरशाद अहमद , मो इमरान , अलाउद्दीन खान , अब्दुर्रशीद , बकर खान , अताउल्लाह मदनी , मदनी प्रधान पचऊड उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी , से सांसद जगदंबिका पाल , विधायक श्यामधणी राही समेत सैकड़ों लोगों ने आज़ादी का अमृतकाल महोत्सव के अंतर्गत पी डब्लू डी रेस्ट हाउस से सांडी तिराहे तक तिरंगा मार्च निकाला।
वहीं आज़ादी के अमृतकाल महोत्सव को एक एक नागरिक तक पहुँचाने में एस एस बी भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है आज शश्त्र बलों द्वारा धनौरा बी ओ पी द्वारा धनौरा से खुनुवां तक लगभग 16 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकालकर अपना दम खम दिखा दिया है इस तिरंगा यात्रा में लगभग तीन सौ लोगों ने मार्च किया।
आज़ादी के अमृत महोत्सवकाल में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों समाजवादी पार्टी और इंडियन नेशनल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी अपने पार्टी दिशा निर्देशों के अनुसार जिले भर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है और साथ ही साथ जिला प्रशासन के तरफ से भी हर घर तिरंगा झंडा पहुँचाने का काम भी जोरो पर है।