कांग्रेस पार्टी द्वारा 9 से 15 अगस्त तक चलेगा आज़ादी की गौरव यात्रा
kapilvastupost reporter
बांसी ।10 अगस्त / आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए 09 अगस्त से 15 अगस्त तक कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू की गई राष्ट्रव्यापी आजादी के गौरव यात्रा के क्रम में आज जनपद में दूसरे दिन कांग्रेस पार्टी ने बहादुरगंज चौराहे से जिग्निहवा चौराहा तक पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री जयकरन वर्मा भी उपस्थित थे । बुधवार को दिन में लगभग 11•30 बजे बहादुरगंज चौराहे से कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद, पूर्व सांसद मोहम्मद मोकीम, एवं बांसी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी किरन शुक्ला के नेतृत्व में भारत माता की जय एवं वन्देमातरम के नारे लगाते हुए निकले एवं कई गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः बहादुरगंज चौराहे पर पहूंचे और फिर वहां से मुख्य मार्ग होते हुए जिग्निहवा चौराहा पहुंच कर पदयात्रा नुक्कड़ सभा में बदल गई ।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद मोहम्मद मोकीम एवं प्रदेश महासचिव जयकरन वर्मा ने कहा कि आजादी की यह 75 वीं वर्षगांठ है आज़ हम उन महान वीर सपूतों का नमन करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर और जेल की यातनायें सहकर इस देश को आजाद कराया था।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी किरन शुक्ला एवं प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस के हमारे पूर्वजों ने इस देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाई थी। और आजादी मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में देश का अभुतपूर्व विकास हुआ लेकिन जबसे देश में भाजपा की सरकार आई है तबसे देश तबाह व बर्बाद हो रहा है।
नुक्कड़ सभा को जिला महासचिव कृष्ण बहादुर सिंह, राम चंदर पाण्डेय, गंगेश्वर राय, राजन श्रीवास्तव, पंकज पांडेय, संतोष त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।
इस दौरान रियाज मनिहार, ज्योति पाण्डेय, चन्द्र मणि दूबे, ऋषिकेश मिश्रा, मोबीन खान, मतिऊल्लाह खान, बालकेश शर्मा, लोकपति ओझा, मैनुद्दीन प्रधान, अकबर अली, वलीउल्लाह हाशमी, राजेश कुमार शास्त्री, विंध्याचल चौधरी, वाहिद अली, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।