अमृत महोत्सव पर मिनी मैराथन के हीरो बने योगेंद्र यादव
आज़ादी के अमृत महोत्सव पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन पुलिस विभाग के मुखिया अमित कुमार आनंद द्वारा किया गया जिसमें एएसपी सुरेश चंद्र रावत सहित अन्य अधिकारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस वालों ने लगाई दौड़
संजय पाण्डेय / सिद्धार्थनगर
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के नेतृत्व में पुलिस लाइन परिसर से साड़ी तिराहा नौगढ़ तिराहा होते हुए मधुबनिया तक 5 किलोमीटर दूरी की मिनी मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव क्षेत्राधिकारी सदर तथा देवी गुलाम सिंह क्षेत्राधिकारी बासी सहित 130 पुलिस के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त मैराथन दौड़ में सम्मिलित प्रत्येक प्रतिभागी हाथ में तिरंगा झंडा लेकर देश भक्ति के नारे लगाते हुए 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी कीl जिसमें प्रथम पाच प्रतिभागियों आरक्षी योगेन्द्र यादव (प्रथम स्थान) मुख्य आरक्षी रमेश यादव द्वितीय स्थान आरक्षी संदीप कुमार,तीसरा, हरिवंश चौथा, अजय कुमार को पाचवा स्थान प्राप्त हुआ।
सभी विजेताओं को पुलिस अधीक्षक ने कप तथा लंच बॉक्स प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रतिभागी योगेंद्र यादव द्वारा 5 किलोमीटर की रेस 19 मिनट में पूरी कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी पहचान बनायी है l