ब्रेकिंग न्यूज सिद्धार्थनगर – रात के सन्नाटे में पेड़ काट कर चुराने की कोशिश नाकाम
गुरु जी की कलम से
पुरानी नौगढ़ में बाईपास चौराहे से पहले मेन सड़क के किनारे पुराने सूखे शीशम के पेड़ को रात के सन्नाटे में चोरों ने काट कर चुराने की कोशिश।
वाहनों के आवागमन और लोगों के चहलकदमी से कटे पेड़ को छोड़कर चोर हुए फरार।
सूत्रों की मानें तो वन विभाग के एक कर्मचारी की सह पर एक स्थानीय लकड़ी व्यवसाई की संलिप्तता की क्षेत्र में है चर्चा। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी से फर्नीचर व्यवसाई की है सांठ गांठ।
प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस चौकी नौगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत बाईपास चौराहे के निकट नगर क्षेत्र की सड़क के किनारे लगे पुराने सूखे कीमती शीशम के पेड़ को चोरों ने बीती रात काटकर गिरा दिया, लेकिन सड़क पर वाहनों के आवागमन और भोर में ही लोगों के जाग जाने तथा लोगों के मार्निंग वॉक पर निकलने के कारण उसे उठाकर नही ले जा सके। आसपास के लोग सुबह से ही कटे पेड़ को देखकर पुलिस प्रशासन और वन विभाग के मदद से किसी स्थानीय लकड़ी के कारोबारी द्वारा काटे जाने की चर्चा कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक उस कटे हुए कीमती पेड़ को देखने पुलिस अथवा वन विभाग का कोई कर्मचारी देखने तक नही पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों की आशंका को काफी बल मिल रहा है।
नगर पालिका क्षेत्र के पुरानी नौगढ़ में जवाहर लाल नेहरू स्मारक इन्टर कॉलेज से लेकर बाईपास तक सड़क के किनारे दर्जनों शीशम के कीमती मोटे पेड़ सूख गए है। जिसके गिरने से आसपास रहने वालों के जानमाल का खतरा हैं। खतरे को देखते हुए स्थानीय लोगो ने अप्रैल 2021 में ही डीएफओ को पत्र देकर सूखे हुए पेड़ों को कटाने की मांग की थी। वन विभाग के कर्मचारी ने सूखे हुए पेड़ों की मैपिंग भी की थी, परंतु साल बीत गया और पेड़ों की कटान अभी तक नही हुई। इस बीच तमाम लाखो रुपए के कीमती सूखे कई पेड़ो को काटकर लोग रात के अंधेरे में उठा ले गए। और विभागीय अधिकारी अनजान बने रहे।
सूत्रों की माने तो स्थानीय एक फर्नीचर के कारोबारी से विभाग के एक कर्मचारी ने अपने लिए फर्नीचर बनवाने के उद्देश्य से उस पेड़ को कटवाया, लेकिन स्थानीय जागरूक लोगों के पहुंच जाने से वह फर्नीचर का कारोबारी भी अब उसे उठाने में डरने लगा है। और विभागीय कर्मचारी उस कारोबारी से दूरभाष पर लगातार
बात करके स्थिति का जायजा ले रहा है। और विभाग के किसी कर्मचारी का नाम किसी के सामने न लेने की सलाह दे रहा है। खैर मामला जो भी इतना मोटा और कीमती शीशम के पुराने पेड़ को बिना सम्बन्धित विभाग के लोगों के सह के किसी भी व्यक्ति द्वारा मेन सड़क के किनारे लगे पेड़ों को काटने की कोई हिम्मत नही कर सकता।
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग से उनके दूरभाष नंबर 7839435129 पर कई बार बात करने की कोशिश की गई परंतु पूरी घंटी जाने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं हुई।