देवपुरमस्जिदिया गावं के युवाओं व पत्रकार जाकिर खान द्वारा घर घर तिरंगा लगाने का चलाया गया अभियान

विशाल दुबे

सिद्धार्थनगर । आजादी के अमृत महोत्सव 2022 के उपलक्ष के दूसरे दिन कोतवाली लोटन के ग्राम देवपुमस्जिदिया स्थित खड़वा चौरहे पर स्थिति मीडिया कार्यालय पर शुक्रवार को घर घर तिरंगा के तहत शुक्रवार को मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता पत्रकार जाकिर खान की । उनहोने लोगों से अपील किया कि दोस्तों हर घर , मकान , दुकान झोपड़ी पर तिरंगा फहरना लगना चाहिए ।

इसके बाद सभी लोगों ने एक मत होकर भारत माता की जय , जय हिंद जय भारत जय जवान – जय किसान सहित आदि नारे लगाकर सबसे पहले मीडिया कार्यालय पर तिरंगा लगाकर , फहराकर वरिष्ठ पत्रकार जाकिर खान के अगुवाई मे हुआ ।

चौराहे से लेकर गावं तक लगभग 3 दर्जन घर, दुकान , झोपड़ी आदि जगहों पर तिरंगा लगाया गया । यह सिलसिला 11 से लेकर 16 अगस्त तक चलेगा । देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को देश् , प्रदेश , मंडल , जिला , ब्लॉक गावं और गलियों मे शोर है |

Open chat
Join Kapil Vastu Post