बढ़नी – आजादी के अमृत महोत्सव पर एस डी एम और ए एस पी सहित सैकड़ों पुलिस वालों ने निकाला तिरंगा यात्रा
निज़ाम अंसारी
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 16- 08- 2022 की शाम को थाना ढेवरुआ जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत बढ़नी में सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में उत्कर्ष श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ तथा राणा महेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ की उपस्थिति मे सर्किल शोहरतगढ़ के थानों के पुलिस बल के 130 जवानों के द्वारा तिरंगा रूट मार्च किया गया l
रूट मार्च पुलिस चौकी बढ़नी से प्रारंभ होकर डिहवा मस्जिद से मालगोदम तिराहा गोला बाजार ,डाकखाना रोड के रास्ते चंडी तिराहा होते हुए कस्टम तिराहा से भारत नेपाल बार्डर पर समापन किया गया l रूट मार्च के दौरान राष्ट्रभक्ति के गानों तथा झंडा गीत का गायन करते हुए राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए गए l तिरंगा रूट मार्च में हरिओम कुशवाहा थानाध्यक्ष ढेबरुआ,थानाध्यक्ष चिल्हिया दीपक कुमार, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ श्री जयप्रकाश दुबे,प्रभारी निरीक्षक कठेला समय माता सतीश कुमार सिंह सहित पुलिस बल के अन्य जवान तथा व्यापार मंडल बढ़नी के पदाधिकारी सम्मिलित थे।