आज़ादी के अमृत महोत्सव पर शोहरतगढ़ में हुवा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जिले की जानी मानी हस्तियों ने की शिरकत

इन्द्रेश तिवारी


शोहरतगढ़ कस्बा स्थित भारत माता चौक पर आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बबिता कसौधन की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने लोकगायन कार्यक्रम व भव्य गणेश स्तुति कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। देश भक्ति, लोक गायन व स्तुति पर आधारित इस कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही।

स्वाधीनता का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शोहरतगढ़ विधायक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शोहरतगढ़ में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुवे कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा-हर हाथ तिरंगा का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से शुरु होकर गोलघर होते हुए गड़ाकुल तिराहे तक किया गया। तिरंगा यात्रा में काफ़ी संख्या में बच्चों की सहभागिता रही।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शामिल हुआ। हमने गड़ाकुल तिराहे पर राष्ट्र ध्वज पर पुष्प अर्पित कर भारत माता पूजन किया। यात्रा भारत माता चौक से नगर होते हुए पुनः विद्यालय तक पहुँची। कार्यक्रम वीर महापुरुषों श्री चंद्रशेखर आज़ाद, स्वामी विवेकानंद तथा भारत माता की झाँकी प्रस्तुत की गई। इस दौरान मुझे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने वाले व आयोजन से जुड़े अध्यक्ष श्री राम मिलन त्रिपाठी जी, व्यवस्थापक/मंत्री श्री विपुल कुमार सिंह जी तथा प्रधानाचार्य श्री धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा जी को इस देश प्रेम व आज़ादी उत्सव पर आधारित आयोजन हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।

कार्यक्रम में श्री अरुणेश जी, श्री महेश्वर जी, श्री संतोष जी, श्री हेमंत जी, श्री विनोद जी, श्री संजय जी, श्री अखिलेश वर्मा जी, श्री नरपती जी, श्री त्रिलोकीनाथ पांडे जी, श्रीमती कविता तिवारी जी, श्रीमती मधु गुप्ता जी, श्रीमती स्वाति तिवारी जी, श्रीमती अनुराधा पांडे जी, श्रीमती सीमा निगम जी, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव जी, श्रीमती इंदू सिंह जी, श्री महेन्द्र मिश्रा जी, श्री ओमप्रकाश ओझा जी समेत कई और अन्य प्रमुख लोगों की उपस्थिति रही। इस दौरान हमारे साथ हमारे सभी सम्मानित सहयोगियों की भी उपस्थिति रही।

वहीं चिल्हिया क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आदर्श बुद्धा पब्लिक स्कूल, सूर्यकुड़िया सिद्धार्थनगर में अमर वीर शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में शोहरतगढ़ विधायक अतिथि के रूप में शामिल हुवे । इस दौरान बैच लगाकर विधायक का सम्मान किया गया।

इस दौरान प्रधानाचार्य श्री शिवप्रकाश श्रीवास्तव, प्रबंधक श्री मेवालाल साहनी जी, श्री कृष्ण मोहन जी, श्री कुलदीप गिरी जी, श्री मनमोहन गिरी जी, रामानन्द चौहान जी, श्री संजू यादव जी, निरकाल गुप्ता जी, श्री लाल बहादुर यादव जी, श्री जमुना कनौजिया जी सहित हमारे कई अन्य सम्मानित सहयोगियों की उपस्थिति रही।

विधायक के क्षेत्रीय भ्रमण में पुलिया निर्माण की उठी मांग
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सूर्यकुईया से 1 किमी पहले नहर के साथ बने सड़क पर बने पुलिया को सड़क निर्माण के दौरान पाट दिया गया। जिससे पानी की निकासी बंद हो गई और वहाँ जल समस्या उत्पन्न हो रही है।

विधायक को इस विषय में सूचित किया गया कि अगर वहाँ पुनः पुलिया का निर्माण हो जाता है तो उक्त समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। विधायक ने इसका संज्ञान लेकर उस जगह का निरीक्षण किया और वहाँ पुलिया निर्माण हेतु आवश्यक पहल भी किया।

विधायक ने क्षेत्र के पलटादेवी मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र के विकास की कामना की दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री राम दास मौर्या जी, श्री रवि अग्रवाल श्री संजय कसौधन महेश वर्मा विजय गुप्ता विक्रांत सिंह आदि सम्मानित जनों की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post