आजादी का जश्न बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, गूंजता रहा वंदे मातरम, जय हिंद… का नारा
आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर खुशी और उत्साह से दिखे छात्र-छात्राएं और अध्यापक गण फेरी का हुआ स्वागत
इसरार अहमद
सिद्धार्थनगर- देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह का जश्न हर तरफ धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर मदरसा इस्लामिया खैरूलवलूम के बच्चो ने मधवापुर कला द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं देश भक्ति के कार्यक्रम रहे।
स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को मदरसा इस्लामिया खैरूलवलूम मे प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण मास्टर मामूद नाजिमअब्दुल लतीफ एवं विद्यालय के (सदरमोदर्रिस) मौलाना शाफात द्वारा किया गया तथा तिरंगे को सलामी देने के साथ स्वाधीनता संग्राम आंदोलन एवं आजादी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया l
ध्वजारोहण के बाद विद्यालय से छात्र छात्राओं द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाली गई जो मधवापुर चौराहा होते हुए होरिलापुर मधवापुर खुर्द से भ्रमण कर वापस विद्यालय में पहुंचकर समाप्त हो गईl इस बीच छात्र छात्राओं ने जय हिंद,वंदे मातरम,मेरी शान तिरंगा है,मेरी जान तिरंगा है,जैसे नारे लगाए और (समाजसेवी) कुतबुल्लाह चौधरी सहित प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल रशीद,मोहम्मद रफीक, मोहम्मद साजिद, आदि अभिभावकों ने बच्चों के साथ बच्चों को पानी और बिस्किट दिए के साथ बच्चों को बिस्कुट खिलाएl
इसी कड़ी में मधुबनी ग्राम पंचायत प्रधान अमज़द अली के नेतृत्व में गाँव में शानदार साफ़ सफाई के साथ ही पूरे गाँव को दुल्हन की तरह सजाया गया था झंडा रोहण के बाद स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया |
इसके बाद छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया।कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित लोगों में मिष्ठान वितरित किया गया।इस दौरान मदरसा के कार्यवाहक मौलाना अब्दुल खालिक, मौलाना साफातुल्लाह मास्टर अब्दुल अलीम, अब्दुल अजीज, मोहम्मद फारूक, रोहित चौहान, जगदीश प्रसाद इनामुल्लाह, मुस्ताक अहमद, हिदायतुल्लाह, अब्दुल वहीद, इंद्रजीत,आदि लोग उपस्थित रहें