आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय महदेवा नानकार में सांस्कृतिक कार्यक्रम
रामानन्द पाण्डेय
15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय महदेवा नानकार में बहुत ही शानदार तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा मित्र पृथ्वीपाल भारती अथक प्रयास से किया जिसमें ग्राम प्रधान श्री राममिलन चौधरी अनिल सरोज इश्तखार अहमद राजू पासवान ब्लाक अध्यक्ष श्री लाल जी यादव दधीचि कुमार प्प्पू यादव रामाश्रय लाल शिक्षिका प्रतिभा यादव कैसर जहाँ पंकज सिंह दीपा तथा गाँव के सभी अभिभावक गण एवम गाँव के सम्भ्राति लोग उपस्थित रहे।साबिया अंजली मनीषा साक्षी श्रीकांती जयकिशन अरूण अनमोल आदि छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।