डाक विभाग द्वारा जारी विशेष आवरण ” हर घर तिरंगा ” के साथ राष्ट्रध्वज फहराया गया
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । आजादी के 75 वां साल पूरे होने , अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा के पावन पर्व पर् जिला मुख्यलय् स्थिति प्रधान डॉक घर सिद्धार्थनगर मे राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम अधीक्षक डाकघर बस्ती रविन्द्र् प्रताप गिरी के कुशल निर्देशन एवं पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर सिद्धार्थनगर अब्दुर रहमान खान की उपस्थति बड़े ही हर्षौलास् के साथ संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा जारी विशेष आवरण ” हर घर तिरंगा 15/08/2022 सिद्धार्थ नगर 272207 ” का अनावरण किया गया । इस अवसर पर बसंत कुमार निरीक्षक डकघर तेतरी ,राजेश कुमार यादव निरीक्षक डुमरियागंज , शरद कुमार सिंह सहायक पोस्टमास्टर सि नगर , शिव बालक वर्मा , रविन्द्र कुमार पाल , किरण शरीवास्तव , कुर्बान अली , आकाश उपाध्याय् , राकेश कुमार चौबे , शिप्पू कुमार ,संदीप् सुमन , प्रितेश कुमार , सौरभ स्वराज , उदय कुमार सिंह ,सुरेश चन्द्र् जायसवाल , अंबरीश पाल , सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे ।