नेपाल के तौलिहवा जिले के यशोधरा गाँव पालिका में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जनजागरूकता कार्यक्रम

हिन्दुस्तानी

शोहरतगढ़/सिद्धार्थ नगर

पड़ोसी देश नेपाल के कपिलवस्तु  जिले के  यशोधरा गाँव पालिका के अन्तर्गत मर्यादपुर क्षेत्र मे लैंगिक हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय जन जागरुकता कार्यक्रम के क्रम में शान्ति पुनस्थापना गृह प्रमुख सुनीता केसी व कल्पना के नेतृत्व मे रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।शान्ति पुनस्थापना गृह(मर्यादपुर)नेपाल के सुनीता केसी द्धारा लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जागरुकता रैली  अभियान छात्रों के माध्यम से मर्यादपुर चौक,वार्ड,  गांव पालिका,  नगर पालिका क्षेत्र में प्रशिक्षण,गोष्ठी,पोस्टर आदि के माध्यम से लैंगिक हिंसा के बारे में बताया गया। लैंगिक हिंसा की घटना के बाद समाज में प्रतिक्रिया देने वालों के दो वर्ग हो जाते हैं  ।पहला शोषित के पक्ष व दूसरा शोषक पक्ष। किन्तु नेपाल जैसे देश में पितृ सत्तात्मक  समाज में हिन्सा के रूप में थोड़ी भिन्नता है।जैसे कन्या भ्रूण हत्या,बालिका यौन शोषण,बेटी-बेटा में  दोयम ब्यवहार,दहेज उत्पीड़न,  असुरक्षित गर्भपात,घरेलू हिंसा,बहु विवाह,कार्य स्थल पर यौन शोषण,  यौन उत्पीड़न एवं तस्करी अनैतिक देह व्यापार,  आनर किलिंग ,गैंगरेप, ऐसिड अटैक,डेटिंग दुरुपयोग,  पत्नी से बलात्कार,जबरन वेश्यावृत्ति,पोर्नोग्राफी आदि लैंगिक हिंसा की कतार में शामिल हैं।आने वाली युवा  पीढ़ी को इसके प्रति जागरुक करना हमारे देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है।इस दौरान शान्ति पुनस्थापना गृह के  वॉलिंटियर कल्पना   ने विस्तार से लैंगिक हिंसा के बारे में कहा कि लैंगिक हिंसा की घटना के बाद समाज में प्रतिक्रिया देने वालों के दो वर्ग के होते हैं।इस दौरान प्रहरी चौकी मर्यादपुर के प्रभारी मोहम्मद तकी खान,सुनीता केसी, कल्पना,माधुरी श्रेष्ठ, मिथुला शर्मा, जुनू शाही,लक्ष्मी कार्की श्रेष्ठ, किशन प्रसाद पाण्डेय, विंदवासनी हरिजन, रामानंद पाण्डेय, उमाशंकर उपाध्याय, मनीष उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post