सरकारी समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला जलाया
मो अमान
शोहरतगढ़/सिद्धार्थ नगर
कांग्रेस पार्टी की जिला उपाध्यक्ष रंजना मिश्रा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सरकारी समिति पकड़ी बाजार के परिसर में प्रदर्शन किया । प्रर्दशन के दौरान सरकार का पुतला जलाया। जिला उपाध्यक्ष रंजना मिश्रा ने कहा कि खेतों की सिंचाई का समय चल रहा है किसानों को खेत में डालने के लिए खाद की अवश्यकता है पर किसान को खाद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है सरकारी समितियों पर खाद नहीं आ रही है। सरकार किसानों का शोषण करने का कार्य कर रही है। अबकी बार प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी इस दौरान सर्वजीत उपाध्याय, गोविंद पांडे, हरिद्वार, इंद्रावती, गोविंद ,दिनेश, शोहराब, वाहिद, अवतार यादव पूर्णवासी आदि मौजूद रहे।