बीइओ ने बीआरसी शोहरतगढ़ पर की समीक्षा बैठक
मो अमान
शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर
मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र खण्ड शिक्षा अधिकारी बीईओ अभिमन्यु द्वारा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर मिशन प्रेरणा समेत विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत ग्राम पंचायत स्तर से कराए जा रहे कार्यों व अन्य संचालित गतिविधियों की बिंदुवार समीक्षा की गयी |
बीईओ ने शिक्षकों से विभागीय सूचनाओं को समय से उपलब्ध कराने और मिशन प्रेरणा की संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन व संचालन ठीक ढंग से करने का निर्देश दिया। बीईओ ने कहा कि एसएमसी खाता के व्यय विवरण सहित1 तमाम जरूरी सूचनाएं प्रेरणा पोर्टल पर फीड कराया जा रहा है। सूचनाएं समय से बीआरसी पर शिक्षक जमा करें और महत्वपूर्ण फीडिंग कार्यों को पोर्टल सम्बंधित विद्यालय प्रधानाध्यापक जरूर करा दें सभी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को कक्षा पांच में अध्ययनरत बालक बालिकाओं को नवोदय विद्यालय का फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करने को कहा और फॉर्म भराकर जल्द से जल्द बीआरसी पर जमा करने का निर्देश भी दिया गया। बीइओ ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। बैठक में एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह ने शिक्षकों को मिशन प्रेरणा के तहत में संचालित ई-पाठशाला, दीक्षा एप पर आयोजित प्रशिक्षण ,प्रेरणा तालिका भरने, शिक्षक डायरी का प्रयोग करने, कक्षा कक्ष में शिक्षण कार्य करते समय पेरेंट्स सामग्री व गतिविधियों का प्रयोग करने आदि बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस दौरान कृपा शंकर त्रिपाठी, मनीष सिंह, दधीचि कुमार, राजेश कुमार, अवधेश सिंह, सवित्री देवी, संतोष कुमार चौधरी, सरोज शुक्ला, प्रीति मिश्रा, रवींद्र गौड़, आनंद प्रकाश, वीरेंद्र मौर्य, मनोज कुमार सिंह, आशा गुप्ता, हाजरा खातून, प्रियंका त्रिपाठी, शेर बहादुर चौधरी, सुशील कुमार गर्ग, छेदीमल्ल, मोहम्मद नैय्यर सिद्दीकी, सुरेंद्र कुमार प्रजापति, सुरेंद्र कुमार गुप्ता कमलभान सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।