सरयु नहर में पानी नहीं होने से गेहूं की सिंचाई प्रभावित प्रशासन शीघ्र व्यवस्था दे – पीपुल्स एलाइंस
मनीष सिंह
स्पेशल रिपोर्टर
मानव अधिकारों को समर्पित उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी
पीपुल्स एलाइंस ने सरयू नहर में पानी न होने की वजह किसानों को गेँहू की सिंचाई करने में किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर पीपुल्स एलाइंस के जिला संयोजक अज़ीमुश्शान फ़ारूक़ी ने अपनी टीम जावेद, राजू गौतम, फैयाज, मारूफ़ आदि लोग के साथ डुमरियागंज उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बताते चलें कि हल्लौर-बसडीलिया से जाने वाले सरयू नहर में पानी न होने से किसान गेँहू की सिंचाई नहीं कर पा रहा। जिससे किसानों को गेँहू की खेती में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश फसल को सिंचाई करने की कगार पर पहुंच गई है। गेँहू की फसल के लिए नहरों का संचालन शुरू होना बेहद जरूरी है।