आयोजन से महिलाओं में खुशी व आत्मीयता का संचार उत्पन्न होता है – कामिनी कौशल
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । त्यौहार कजरी तीज एक तरफ जहाँ पूरे भारतवर्ष में भारतीय महिलाओं द्वारा बड़ी धूम एवं हर्सोल्लास के साथ मानाया जा रहा है । वहीं पर उत्तर प्रदेश पुलिस बल की सिद्धार्थनगर जनपद इकाई में नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों एवं पुरुष पुलिसकर्मियों के महिला परिवारीजन द्वारा भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया । जो बहुत ही भाउक रहा ।
उक्त बातें जनपद सिद्धार्थनगर वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा कामिनी कौशल ने व्यक्त की ।
उन्होंने आगे कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से महिलाओं में एक प्रकार की खुशी व आत्मीयता का संचार उत्पन्न होता है जो आज सक्षात देखने को मिला ।
त्यौहार कजरी तीज के उपलक्ष्य में वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर मे सोमवार की शाम को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । विजेता महिला पुलिसकर्मियों एवं परिवारीजन को सम्मानित किया गया ।
त्यौहार कजरी तीज एक तरफ जहाँ पूरे भारतवर्ष में भारतीय महिलाओं द्वारा बड़ी धूम एवं हर्सोल्लास के साथ मानाया जा रहा है । वहीं पर उत्तर प्रदेश पुलिस बल की सिद्धार्थनगर जनपद इकाई में नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों एवं पुरुष पुलिसकर्मियों के महिला परिवारीजन द्वारा भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया । कार्यक्रम मे अपने पति की दीर्घायु हेतु व्रत और उपवास आदि करके मंगलकामनाएं भी की गई ।
त्यौहार कजरी तीज को और अधिक सारगर्भित बनाने के लिए सोमवार की शाम जोन अध्यक्षा जया श्रीवास्तवा धर्मपत्नी अखिल कुमार अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर , के मार्गदर्शन में वामासारथी रेंज अध्यक्षा
नेहा भारद्वाज धर्मपत्नी श्री आर0 के0 भारद्वाज पुलिस बस्ती परिक्षेत्र बस्ती तथा जनपदीय अध्यक्षा कामिनी कौशल धर्मपत्नी अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियों एवं परिवारीजन द्वारा रंगोली, मेंहदी एवं संगीत कार्यक्रम आदि का आयोजन कराया गया ।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले महिला पुलिसकर्मियों एव परिवारीजनों को पुरस्कृत किया गया ।
इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से महिलाओं में एक प्रकार की खुशी व आत्मीयता का संचार देखने को मिला, पुलिस लाइन्स का यह खुशनुमा माहौल काफ़ी रोचक एवं रोमांच भरा रहा ।