बढ़नी – जनपद स्तरीय विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता में गांधी आदर्श इण्टर कालेज ने जीत का लहराया परचम

निज़ाम अंसारी बढ़नी सिद्धार्थ नगर ।


बढ़नी कस्बे के गांँधी आदर्श विद्यालय इण्टर कालेज के छात्रो ने जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता अन्डर 19 आयु वर्ग के छात्रों ने सिंगल्स में प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान तथा डबल्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले में जीत का परचम लहराया है।
जीएवी इण्टर कालेज के खेल प्रशिक्षक शम्भू गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को जनपद मुख्यालय स्थित स्टेडियम में सम्पन्न हुए जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता सिंगल्स में खिलाडी इन्तिजार हुसैन ने प्रथम व द्वितीय स्थान पुष्कर गुप्ता ने जीत दर्ज की तो वहीं डब्लस वर्ग में प्रथम स्थान मो आकिब व राशिद खान ने जीत दर्ज कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। कहा कि सहायक वर्ग में मो आमिर की भूमिका सराहनीय रही।
खेल प्रशिक्षक शम्भू गुप्ता ने बताया कि इसके बाद छात्रो को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता के तैयार किया जा रहा है। उक्त छात्रो को विद्यालय के प्रबंधक डा० राकेश प्रताप शाह , उप प्रबंधक त्रियुगीनाथ अग्रहरि, प्रधानाचार्य विजय कुमार , सभासद मो आलम , गुलाब चन्द्र मौर्य , प्रवीण श्रीवास्तव , जेपी वर्मा , अशोक कुमार , श्रीमती रश्मि सिंह , श्रीमती गरिमा चौधरी सहित क्षेत्रीय जनो ने छात्रो को जीत की बधाई दी है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post