लोक लाज के डर से बहु ने छेड़खानी से आहत होकर दे दी जान
इसरार अहमद मिश्रौलिया
मिश्रौलिया थाना अंतर्गत ग्राम बनकटवा बड़ा डीह में एक 28 वर्षीय महिला का शव छत के कुंडे से लटकता मिला । मृत युवती की सांस ने गांव के ही एक व्यक्ति पर – जबरदस्ती छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला की सास जलावती ने बताया कि उनके गांव के ही एक व्यक्ति मेरी बहु पर बुरी नजर रख रहा था। और आये दिन मेरे बहु के आगे पीछे रहकर फब्तियां कसता। महिला ने मिश्रौलिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मृतका-की सास ने बताया कि उसका पुत्र, दिल्ली में काम करता है। शुक्रवार रात उसकी बहू अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ घर में थी। इसी दौरान गांव का एक युवक घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा। बहू के शोर करने पर वह युवक भाग गया भागते हुवे युवक को गांव के ही एक परिवार ने भी देखा था।
जलावती ने अपने तहरीर में यह भी बताया कि बहु ने इस लगातार छेड़ छाड़ से तंग आकर और इस घटना से आहत होकर लोक लाज के डर से अपनी जान दे दी।
शनिवार को दोपहर लगभग तीन बजे छत के कुंडे से लटककर जान दे दी।
मृतक बहू की सास जलावती ने लिखा कि जब उसने आत्महत्या की तो वह आवश्यक कार्य से, घर से बाहर थी । मिश्रौलिया पुलिस को घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची दरवाजा अंदर से बंद था जिसे खुलवाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष घनश्याम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जांच के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष मिश्रौलिया घनश्याम सिंह ने आज दिनांक 28/08/2022 को मुकदमाअपराध संख्या 161 / 22 धारा 306 /354 /452 आईपीसी के वांछित अभियुक्त मुसम्मी– हजारी पुत्र शंकर साकिन बनकटा पश्चिम थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर थाना को बेलवा तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।