बायो मेडिकल प्लांट लगने से मेडिकल कचरे के निष्पादन के साथ ही मिलेगा रोजगार – सैयदा खातून
Democrat
डुमरियागंज के ग्राम बभनी में बायो मेडिकल प्लांट लगाने के लिए शासन से मंजूरी मिल गयी है जिसके लिए बजट का भी प्रावधान हो गया है। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान वर्तमान विधायक सैयदा खातून ने कहा कि बायो मेडिकल प्लांट लगने से पर्यवारण से होने वाला नुकसान और अस्पतालों के कचरे का निष्पादन किया जाएगा इस प्लांट के लगने से 2 दर्जन लोगों को रोजगार मोहैया होगा। प्लान्ट पर विस्तृत जानकारी देते हुवे जिलाधिकारी ने बताया कि 159.35 लाख रुपये खर्च होंगे इसका 2 प्रतिशत हिस्सा स्कूल व शौचालय पर खर्च किया जाएगा।
पर्यावरण प्रबंधन योजना पर 12.40 लाख वहीं प्लांट के चारों ओर पौध रोपित करने का भी प्रस्ताव है।