इटवा – बस का इंतेजार करते करते मौत के आगोश में चली गयी महिला

एस खान

हर आदमी की जिंदगी में मौत पहले दी से ही लिखी होती है किसको कब और कैसे मरना है यह सब ऊपर वाले के हाथ में है कुछ ऐसा ही मामला एक ।महिला के साथ हुवा कि वह कहीं जाने के लिए निकली और सवारी का इंतजार करते करते मौत ने उसे अपने आगोश में ले लिया।
घटना इटवा थाना क्षेत्र के चौखडा चौराहे की है। जब एक 40 वर्षीय महिला शनिवार को बस के इंतजार में किनारे। बैठी हुई थी कि अचानक से एक कार ने उसे ठोकर मार दी जिससे महिला की मौत हो गई।
इटवा थाना क्षेत्र के मुडिला शिवदत्त गांव की महिला शमशीर बानो पत्नी शब्बीर शनिवार को निकट के ही एक गांव प्रेम नगर के लिए जा रही थी मुख्य मार्ग पर साधन के इंतजार में थी इटवा की तरफ से आ रही कार ने उसे रौंद दिया जिससे महिला की मौत हो गई । मामले की छानबीन इटवा थाने द्वारा जारी है कार की पहचान भी हो गई है।

फोटो – सांकेतिक तस्वीर

Open chat
Join Kapil Vastu Post