मोहाना – बर्रोरिहया ग्रांट मार्ग का सांसद ने किया शिलान्यास

10 करोड़ की लागत से बनेगा मोहाना बर्रोरिहया ग्रांट मार्ग

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। मोहाना से महदेवा होते हुए बर्ररोहिया ग्रांट तक 10 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाली प्रधानमंत्री सड़क का शिलान्यास डुमरियागिंज सांसद जगदंबिका पाल ने गुरुवार को मोहाना से किया। इस दौरान उन्होंने शिला पट का अनावरण कर उक्त मार्ग का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की किसी भी क्षेत्र का विकास में उस क्षेत्र की सड़कों का भी अहम भूमिका होती है। जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस के सुलभ एवं सुरक्षित आवागमन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निरंतर नई सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है.। वहीं पूर्व से निर्मित सड़कों के सुदृढ़ीकरण को लेकर भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

जिसका प्रमाण है की आज मोहाना सोहास उसका मार्ग भी प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चयनित होकर नए स्वरूप में परिवर्तित होने जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी योगी के डबल इंजन के सरकार की योजनाओं के माध्यम से आज जनपद सिद्धार्थनगर भी शिक्षा , स्वास्थ्य, सड़क एवं रेल सभी क्षेत्रों अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर रहा है।

इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश यादव, राजेंद्र पाण्डेय, शैलेंद्र वर्मा, नितेश पाण्डेय, दृगनारायण सिंह, दीपक मौर्य, एसपी अग्रवाल ,सुधीर पाण्डेय, रामनारायण, आशीष शुक्ला, सिद्धार्थ गौतम, रामनारायण, शैलेंद्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सबलू साहनी, रामानंद वर्मा, लौहर बाबा , प्रेम चंद मोदनवाल, संपूर्णानंद पाण्डेय , रामानंद वर्मा, संतोष पाण्डेय, राकेश पांडेय , जहीर सिद्दीकी, मुरारी सिंह, विवेक गोस्वामी, अफजल हुसैन, मूसे सिंह, दिग्विजय सिंह, बृजेश सिंह, लाल जी गुप्ता , लाल जी यादव, विजय यादव आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
12:54