पी एम् मोदी ने सरयू नहर का लोकार्पण किया सिद्धार्थ नगर सहित 9 जिलों को होगा फायदा
मनीष सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया | उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुवे | पीएम मोदी ने पांच नदियों और नौ जनपदों को जोड़ने वाली इस राष्ट्रीय परियोजना का शुभांरभ किया जिसका काम 1971 में किया गया था, और यह कई बार रिव्यु होकर ठन्डे बसते में रहा 2012 में सरकार ने इस प्रोजेक्ट को आगे बढाया तब से इस परियोजना का काम चल रहा है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलरामपुर जिले 9800 करोड़ परियोजना लागत से बने सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण किया। 9800 करोड़ रुपये की इस परियोजना का फायदा 9 जिलों के 25 से 30 लाख किसानों को होगा। इससे 14 लाख हेक्टेअर सिंचन क्षमता बढ़ेगी। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस परियोजना को पूरा होने में 50 साल का समय लग गया।
सरयू नाहर परियोजना घाघरा नदी , राप्ती , बाणगंगा नदी , सरयू व रोहिणी नदी को एक साथ जोड़ दिया गया है परियोजना से बहराइच , गोंडा , श्रावस्ती , बलरामपुर ,बस्ती , सिद्धार्थनगर , गोरखपुर व महाराजगंज की नदियों को जोड़ा गया है |