जनचौपाल में बरसे अनिल सिंह कहा प्रदेश की जनता को बहुत दर्द दिया है बी जे पी ने

मो अमान

शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार बढ़ाते हुवे शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र के बभनी चौराहे पर समाजवादी जनचौपाल के माध्यम से अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। अनिल सिंह प्रत्येक दिन विधान सभा क्षेत्र में रहकर समाजवादी नीतियों को जन जन तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं । आज बभनी में जनचौपाल के दौरान भावी प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में भ्रष्ट्राचार व महंगाई चरम पर है । गरीब , मजदूर , व्यापारी हर वर्ग परेशान है। रोजगार देने और अच्छे दिन लाने का  वादा करने वाली भाजपा सरकार ने जनता को रोने पर विवश कर दिया है । जनता का मूड इस बार बदलाव लाने का है क्योंकि बी जे पी सरकार बुनियादी ढांचा रोजगार और शांतिपूर्ण वातावरण देश का सौहार्द बिगाड़ने वाली पार्टी है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में अखिलेश यादव की सत्ता बनते ही युवाओं को रोजगार , शादी अनुदान ,कम दाम पर खाद और बीज ,  कन्या शिक्षा , समाजवादी पेंशन सस्ती बिजली , मंहगाई पर कंट्रोल । वर्तमना योगी सरकार ने युवाओं से रोजगार छीनने का कार्य किया । स पा सरकार में जितने विकास कार्य हुवे हैं सरकार उसी को अपना विकास कहती है  उसे अपना कार्य बताकर  सरकार जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है। प्रदेश की जनता योगी सरकार से त्रस्त हो चुकी है,बदलाव चाहती है।आगामी विधान सभा चुनाव में प्रदेश कि जनता झूठा वादा करने वाली सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगी।प्रदेश की जनता आगामी विधान सभा चुनाव में अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लिए कमर कस चुकी है।

इस दौरान प्रभात सिंह , गिरिजेश , मकबूल , अलीम , गोलू , प्रधान मुस्तफा , पंचम , विनोद लाल , ज़हीर , जमील , बृजेश , शकील , बैतुल्लाह , निसार भाई ,डॉ त्रिभुवन यादव आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post